बिलासपुर : हिमाचल के बिलासपुर में अंधेरे का फायदा उठाकर युवती के अपहरण के प्रयास का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार कॉलेज चौक से रौड़ा सेक्टर की तरफ घर की ओर पैदल जा रही एक युवती का कुछ बदमाशों ने अंधेरे का फायदा उठाकर अपहरण करने का प्रयास किया और सफेद रंग की कार में जबरन बिठा लिया। छेड़छाड़ करने पर युवती चिल्लाने लगी। इसके बाद बदमाश उसे कार से फेंककर फरार हो गए।
युवती ने परिजनों को सूचित किया। बुधवार आधी रात के बाद युवती व उसके परिजन शहरी पुलिस चौकी पहुंचे और शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने अपहरण व छेड़छाड़ का मामला दर्जकर लिया है। पुलिस ने लड़की की शिकायत और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो युवकों को गिरफ्तार किया है। इसके बाद शुक्रवार को कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपियों को 17 जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।












