रौरिक मेमोरियल ट्रस्ट नग्गर में नागेश मारूति हंकारे की ‘‘प्रेरणा’’ विशयक प्रदर्शनी का शुभारम्भ

कुल्लू : अंतरराष्ट्रीय रौरिक मेमोरियल ट्रस्ट नग्गर में कला उत्सव की अगली कड़ी में आज महाराष्ट्र के नागेश मारूति हंकारे की ‘‘प्रेरणा’’ विशयक प्रदर्शनी का शुभारम्भ हुआ। जिसका उद्घाटन रशियन क्यूरेटर लारिसा सुरगिना व दिल्ली के विख्यात कलाकार घनश्याम कश्यप ने द्वारा किया। चित्रकार के एकर्लिक व जलतरंग माध्यम में चित्रित चित्र कुल्लू घाटी की नैसर्गिक सौन्दर्य की अनूठी छटा बिखेर रहे हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि दर्शक प्रकृति की गोद में समा गये हैं। नागेश के चित्र कुल्लू घाटी के पर्यटन विकास में सहायक तो होंगे ही साथ ही नवोदित कला प्रतिभाओं की प्रेरणा स्त्रोत भी बनेंगे। इस अवसर पर मुख्यातिथियों ने कलाकार की कलाक्षमता की सराहना करते हुए कहा कि कलाकार के उत्कृष्ट चित्र कला के अनुपम उदाहरण हैं। भारतीय चित्रकला के विकास व अंतरराट्रीय कला जगत में भारतीय कला के प्रतीक हैं। प्रदर्शनी उद्घाटन समारोह  के अवसर पर कुल्लू घाटी के गणमान्य, तमिलनाडू की कला प्रेमी राज लक्ष्मी, सोनिया, शिवानी, रेणू, दमित्री सुरगिन, देश-विदेश के पर्यटकों ने हिस्सा लिया। इस प्रदर्शनी में करीब 60 चित्र लगाए गए हैं।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *