रहने की व्यवस्था होते ही मंत्री के नाते मिले मकान को छोड़ दूंगा : अनिल शर्मा

रहने की व्यवस्था होते ही मंत्री के नाते मिले कोठी को छोड़ दूंगा : अनिल शर्मा

मंडी: हिमाचल सरकार में पूर्व मंत्री एवं मौजूदा भाजपा के विधायक अनिल शर्मा ने कहा कि जब तक सरकार एक विधायक के नाते शिमला में उनके लिए रहने की व्यवस्था नहीं करती है तब तक मंत्री के नाते मिली कोठी को छोड़ना संभव नहीं होगा। मंडी में अनिल शर्मा ने कहा कि सरकार यदि इनके रहने की व्यवस्था करती है तो वह मंत्री के नाते मिले मकान को छोड़ देंगे।

उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में सरकार की तरफ से उन्हें मकान खाली करने को लेकर कोई नोटिस नहीं मिला है। अनिल शर्मा ने कहा कि जब उन्होंने मंत्रीपद से इस्तीफा दिया था तो उस वक्त ही सभी सरकारी सुविधाओं को छोड़ दिया था।

मंत्री के नाते सचिवालय में मिले कमरे, गाड़ी और अन्य सुविधाओं को भी उसी दिन सरकार के हवाले कर दिया था। जो सरकारी मकान मिला है, वहां पर अभी उनका सामान है और उस सामान को तब तक शिफ्ट नहीं किया जा सकता, जब तक सरकार नई व्यवस्था नहीं करती है। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही इस संदर्भ में विधानसभा अध्यक्ष से बात करेंगे ताकि उनके रहने की व्यवस्था की जाए और वह मंत्री के नाते मिले मकान को खाली कर सकें।

 

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *