शिमला: राजधानी के रिज मैदान और मॉल रोड की शान बढ़ाने वाला ऐतिहासिक भवन टाउन हॉल पुननिर्माण के बाद तैयार हो गया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वीरवार को इसका उद्घाटन किया। एडीबी के माध्यम से इस भवन का जिर्णोद्धार किया गया है। टाउन हॉल का रेस्टोरेशन वर्क 2011 में शुरू किया गया था।
उद्घाटन अवसर पर सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि भवन के लिए कई विभाग दावेदारी जता रहे हैं और ये किसे दिया जाएगा ये अभी तय नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि देश-विदेश के सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र है और ऐतिहासिक भवन किसे दिया जाएगा इस पर विचार किया जा रहा है और सभी बातों को ध्यान में रखते हुए इस भवन को सुपुर्द किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि टाउन हॉल शिमला एक महत्वाकांक्षी परियोजना है जिसे आज राज्य के लोगों के लिए समर्पित किया गया है। उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक गेयटी थियेटर भवन के अलावा टाउन हॉल भवन शहर की शान है। उन्होंने कहा कि बैटनी कैसल शिमला के पुनरूद्वार के लिए एशियन विकास बैंक की सहायता से 26 करोड़ रुपये की परियोजना कार्यान्वित की जा रही है।