कुल्लू: न्यूनतम बस किराया छः रुपये से पांच रुपये करने की मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने घोषणा की। मुख्यमंत्री आज कुल्लू के देव सदन में आयोजित मण्डी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक ‘अभ्यास वर्ग’ के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे।
जय राम ठाकुर ने कहा कि पिछली राज्य सरकार ने बागडोर सम्भालने के तुरन्त बाद बस किराए में 30 फीसदी की वृद्धि की थी, लेकिन वर्तमान राज्य सरकार ने केवल 20.69 प्रतिशत ही किराया बढ़ाया है ताकि लोगों पर अनावश्यक बोझ न पड़े। उन्होंने कहा कि अब यात्रियों को सुविधा प्रदान करने के लिए राज्य सरकार ने न्यूनतम किराए में एक रुपये की कमी कर इसे छः रुपये से पांच रुपये कर दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने लोगों को लाभान्वित करने के लिए हाल ही में डीजल तथा पेट्रोल के मूल्यों में 2.50 रुपये प्रति लीटर की कमी की है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने भी डीजल तथा पेट्रोल के मूल्यों में 2.50 रुपये की कमी की है। उन्होंने कहा कि इससे राज्य के उपभोक्ताओं को आवश्यक राहत मिली है, क्योंकि राज्य में अब डीजल और पेट्रोल पांच रुपये प्रति लीटर सस्ते हो गए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के ये दोनो फैसले प्रदेश के लोगों को सुविधा प्रदान करने के दृष्टिगत लिए गए हैं।