इग्नू की पुनः पंजीकरण, परीक्षा फार्म एवं Assignments जमा करवाने की तिथि 31 जनवरी तक बढ़ी

शिमला: इग्नू में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि बढ़ी

शिमला: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने जुलाई 2018 के नए सत्र में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि 31 अगस्त तक बढ़ा दी है। इग्नू की ओर से संचालित किए जा रहे यूजी, पीजी, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स में अब 31 अगस्त तक ऑनलाइन प्रवेश लिया जा सकता है।

इग्नू के 31वें दीक्षांत समारोह के लिए जिन छात्रों ने सत्रांत परीक्षा दिसंबर, 2016 तथा जून, 2017 में डिग्री/डिप्लोमा/सर्टिफिकेट कार्यक्रम उत्तीर्ण किया है, वे सभी इग्नू की पर ऑनलाइन पंजीकरण 31 अगस्त, 2018 तक करवा सकते हैं।

इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक की ओर से जारी प्रेस बयान में कहा गया है कि इग्नू क्षेत्रीय केंद्र खलीणी के दूरभाष 0177-2624612 से संपर्क कर इस संबद्ध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *