शिमला: भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 16 अगस्त को हिमाचल प्रदेश के दौरे पर आने वाले थे। लेकिन प्रदेश भर में भारी बरसात के चलते उनका हिमाचल दौरा अब टल गया है। हिमाचल प्रदेश मे भारी बारिश व जान माल के हुए नुकसान के बीच भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने अपना शिमला दौरा टाल दिया है। अमित शाह ने आपदा में जान गंवाने वालो के परिवारों के प्रति गहरा दुख जताया है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने अमित शाह के हिमाचल दौरे के टलने की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी। उन्होंने बताया कि अमित शाह का शिमला दौरा टाल दिया गया है। उनके आगामी दौरे के बारे में अभी तय नहीं हो पाया है।
- मौसम विभाग की ओर से अगले तीन दिन तक भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।