प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना इस खरीफ मौसम में भी रहेगी जारी : कृषि निदेश डॉ.कौंडल

कृषि विभाग द्वारा शून्य लागत प्राकृतिक खेती पर 8 अगस्त को सम्मेलन

शिमला: कृषि विभाग द्वारा 8 अगस्त को शून्य लागत प्राकृतिक खेती पर शिमला के पीटरहॉफ में एक सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। कृषि विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि राज्यपाल आचार्य देवव्रत सम्मेलन के मुख्यातिथि होंगे, जबकि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। इस अवसर पर पद्मश्री सुभाष पालेकर विशेष आमंत्रित अतिथि होंगे

प्रवक्ता ने बताया कि सम्मेलन में पदमश्री सुभाष पालेकर शून्य लागत प्राकृतिक खेती पर कृषकों के साथ परिचर्चा कर उन्हें शून्य लागत प्राकृतिक खेती के बारे में जागरूक करेंगे। सम्मेलन में प्रदेश सरकार के समस्त मंत्रिगण, जनप्रतिनिधि, राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी व प्रदेश के सभी जिलों के किसान बागवान भाग लेंगे।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2018-19 से शून्य लागत प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए ‘प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना’ आरम्भ की गई है, जिसके लिए वर्ष 2018-19 के लिए 25 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। योजना के तहत किसानों को आवश्यक प्रशिक्षण व उपकरण उपलब्ध करवाएं जाएंगे।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *