सोलन: कसौली में अवैध निर्माण तोडऩे गई टीसीपी महिला अधिकारी की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी विजय ठाकुर को मथुरा से गिरफ्तार में आ गया है। हालांकि पहले कहा जा रहा था कि उक्त आरोपी ने आत्मसमर्पण कर लिया है लेकिन हत्यारे ने आत्मसमर्पण नहीं बल्कि पुलिस ने आरोपी को जाल बिछाकर गिरफ्तार किया है। यह जानकारी जिलाधीश सोलन ने मीडिया में दी है। आरोपी को वृंदावन से सोलन लाया जा रहा है, जिसके देर रात पहुंचने की संभावना है।