शिमला: कोटखाई प्रकरण में सीबीआई की ओर से गिरफ्तार किए गए आरोपी ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने इस घटना को अंजाम देने की बात पूछताछ में मानी है। बीते कल रविवार को सीबीआई आरोपी को दिल्ली से शिमला ले आई है। शिमला में पहुँचने पर सीबीआई ने आरोपी का मेडिकल भी करवाया। जिसके बाद सीबीआई कुछ और सुराग का पता लगाने के लिए आरोपी को दांदी जंगल ले गई है। इसी जंगल में गुड़िया की लाश मिली थी। हलाइला में दादी जंगल के अलावा एक मंदिर में निशानदेही करवाई गई है। इस मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए कोटखाई और आसपास में मौके पर भारी पुलिस तैनात की गई है। शिमला पुलिस अलर्ट पर है।
इस मामले में सीबीआई 25 अप्रैल को अदालत में स्टेटस रिपोर्ट दायर करनी है, ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि आगामी 2 दिन के भीतर जांच एजैंसी मामले में कुछ और गिरफ्तारियां कर सकती है। सीबीआई मामले की जांच के तहत हर पहलू को गंभीरता से खंगाल रही है। इसी के परिणामस्वरूप अभी तक पकड़े गए आरोपी की पहचान को सार्वजनिक नहीं किया गया है। वहीं यह भी बताया जा रहा है कि आरोपी मंडी का रहने वाला है गुड़िया प्रकरण के बाद से गायब चल रहा था। जिसे सीबीआई ने हाल ही में गिरफ्तार किया था। सीबीआई टीम 25 अप्रैल को हिमाचल हाईकोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट सौंपेगी।