शिमला: हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र वीरवार को समाप्त हो गया। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने वीरवार को बजट सत्र के आखिरी दिन इसकी घोषणा की। हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र की कार्रवाई गुरूवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई। विधानसभा का बजट सत्र 6 मार्च को शुरू हुआ तथा इसमें कुल 17 बैठकें हुईं।
विधानसभा में 8 विधेयक पारित हुए। इनमें 9 मार्च को बजट पेश होने के बाद 12 से 16 मार्च तक 47 सदस्यों ने 16 घंटे 49 मिनट तक चर्चा की। हर चर्चा में प्रतिपक्ष की ओर से औसतन 15 सदस्यों ने भाग लिया। इसके बाद 29 मार्च को बजट पास हो गया। इस दौरान अनुपूरक बजट भी पेश हुआ और उसे पास किया गया।