सीएम से मिला जब ये आश्वासन.. तो खत्म हुआ जंजैहली एसडीएम कार्यालय विवाद

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने आवास पर सिराज संघर्ष समिति के साथ बैठक कर जंजैहली में 12 दिन एसडीएम के बैठने की व्यवस्था की है। जिसके चलते मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के विधानसभा सिराज के जंजैहली क्षेत्र में एसडीएम कार्यालय का विवाद खत्म हो गया है।

मुख्यमंत्री ने जंजैहली एसडीएम प्रकरण को लेकर वार्ता के लिए सिराज संघर्ष समिति के लोगों को सोमवार को शिमला बुलाया था। बैठक के बाद जंजैहली एसडीएम कार्यालय मामले को समाप्त कर दिया गया। मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन होने के चलते यह व्यवस्था सुनवाई खत्म होने तक रहेगी। करीब तीन घंटे तक चली बैठक में एडवोकेट जरनल अशोक शर्मा ने कानूनी पहलुओं से अवगत करवाया। वार्ता के सफल रहने के बाद संघर्ष समिति ने जंजैहली में 22 दिन से चल रहे अनशन को समाप्त करने का एलान किया है। मुख्यमंत्री ने जंजैहली में प्रदर्शनकारियों पर दर्ज केस वापस लेने का आश्वासन भी समिति को दिया है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *