शिमला: कोटखाई गुड़िया प्रकरण में सूरज की लॉकअप में हत्या मामले में आरोपी 6 कर्मचारियों के वॉयस सैंपल 16 मार्च को लिए जाएंगे। लेकिन, आईजी जैदी, एसपी और डीएसपी के वॉयस सैंपल लेने पर उसी दिन अदालत में फैसला होगा। अदालत यह निर्णय भी उसी दिन लेगी की वॉयस सैंपल कहां लिए जाने हैं।
वहीं कोटखाई गुड़िया प्रकरण में सूरज की लॉकअप में हत्या मामले में न्यायिक हिरासत में चल रहे पूर्व आईजी जहूर जैदी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर जमानत की गुहार लगाई है। 19 जनवरी को हिमाचल हाईकोर्ट ने ज़ैदी की जमानत याचिका खारिज कर दी थी।