सिराज विधानसभा क्षेत्र के लिए विशेष सैल गठित

  • यह सैल सचिवालय में सुनेगा सिराज के लोगों की समस्याएं

शिमला : जयराम ठाकुर के सीएम बनते ही जंजैहली एसडीएम ऑफिस व छतरी सब तहसील का विवाद खड़ा हो गया है, लोग सड़कों पर हैं। यह समस्या जयराम ठाकुर के लिए किसी सिरदर्द से कम नहीं है। इसी बीच जयराम सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए सिराज विधानसभा क्षेत्र के लिए विशेष सैल का गठन किया है। सीएम जयराम ठाकुर के गृह विधानसभा क्षेत्र में उपजे एसडीएम ऑफिस व छतरी सब तहसील विवाद के बीच सरकार ने सिराज विधानसभा के लिए विशेष सैल का गठन किया है। इस सैल में सिराज विधानसभा क्षेत्र के लोग अपनी समस्याओं के संदर्भ में संपर्क कर सकते हैं। यह सैल सचिवालय के कमरा नंबर ई-12 बी में लोगों की समस्याएं सुनेगा और उनका निवारण गंभीरता से करेगा। सिराज विधानसभा क्षेत्र के लोग फोन नंबर 0177-2620363 व 7650000330 पर भी संपर्क कर अपनी समस्याएं सैल के समक्ष रख सकते हैं। सिराज विधानसभा क्षेत्र के लिए विशेष सैल के गठन का ऐलान करते हुए सीएम जयराम ठाकुर ने कहा है कि सिराज की जनता का प्रतिनिधि होने के कारण सिराज की जनसमस्याओं का निवारण करना मेरी विशेष प्राथमिकता है। लोगों की सुविधा के लिए सचिवालय में अलग से विशेष सैल का गठन किया गया है। यह सैल आपकी समस्याओं पर गंभीरता से विचार करेगा।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *