मतदान के लिए फोटो पहचान पत्र अनिवार्य

फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण कार्यक्रम 23 जनवरी से

  • अंतिम प्रकाशन 15 मार्च 2018 को

शिमला : प्रदेश के सभी 68 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 23 जनवरी, से 14 फरवरी, 2018 के बीच किया जाएगा। इसके लिये पहली जनवरी, 2018 आधार तिथि होगी।

हि.प्र. राज्य निर्वाचन विभाग के एक प्रवक्ता ने कार्यक्रम का विस्तृत विवरण देते हुए कहा कि फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन 23 जनवरी, 2018 को किया जाएगा। दावे/आक्षेप सभी मतदान केन्द्रों और निर्वाचक रजिष्ट्रीकरण/सहायक निर्वाचक अधिकारियों के कार्यालयों में 23 जनवरी से 14 फरवरी, 2018 तक दाखिल किए जा सकते हैं। 4 व 11 फरवरी, 2018 रविवार के दिनों विशेष अभियान चलाया जाएगा और इस दौरान सभी मतदान केन्द्रों पर राजनैतिक दलों के बूथ लेवल एजेन्टों सहित दावे व आक्षेप प्राप्त किए जाएंगे। दावों का निपटारा 22 फरवरी, 2018 तक किया जाएगा।

फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का अन्तिम प्रकाशन 15 मार्च, 2018 को किया जाएगा।  प्रवक्ता ने कहा कि पहली जनवरी, 2018 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके पात्र नागरिकों के नाम मतदाता सूचियों में दर्ज किए जाएंगे जबकि मृत/स्थान त्याग चुके मतदाताओं के नाम वर्तमान मतदाता सूचियों में से काटे जाएंगे।

उन्होंने समस्त राजनैतिक दलों से फोटोयुक्त मतदाता सूचियों को अद्यतन रखने के लिए विभाग द्वारा प्रतिनियुक्त निरीक्षकों, अभिहित अधिकारियां, बूथ लेबल अधिकारियों व निर्वाचन विभाग के कर्मचारियों को सहयोग करने की अपील की है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *