सुंदरनगर: दो दिन नहीं होगी पानी की आपूर्ति

16 सितम्बर से उपभोक्ताओं को पेयजल की नियमित आपूर्ति

  • पेयजल आपूर्ति से संबंधित कोई भी समस्या है तो तत्काल शिकायत सैल में शिकायत करें दर्ज
  • नगर निगम के शिकायत सैल में पेयजल आपूर्ति से संबंधित समस्या कराएं दर्ज

 शिमला: आयुक्त नगर निगम शिमला पंकज राय ने आज यहां कहा कि 16 सितम्बर, 2016 से नगर निगम शिमला के तहत कसुम्पटी जोन के अंतर्गत न्यू शिमला, विकास नगर, फेज़-3, सकराला, सरगीण, पंथाघाटी आदि क्षेत्रों को छोड़कर अन्य क्षेत्रों में पेयजल की नियमित आपूर्ति दैनिक स्तर पर की जाएगी। पंकज राय ने शिमला नगर के सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि यदि उन्हें पेयजल आपूर्ति से संबंधित कोई भी समस्या है तो वह इसके समाधान के लिए तत्काल शिकायत सैल में शिकायत दर्ज करें। लोगों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए निगम द्वारा शिकायत सैल स्थापित किया गया है। कोई भी नागरिक यहां दूरभाष संख्या 1916 पर फोन कर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है।

उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि यदि नगर निगम के शिकायत सैल में पेयजल आपूर्ति से संबंधित समस्या का हल नहीं होता है, तो उपभोक्ता अपनी शिकायत नोडल ऑफिसर के पास दर्ज करवा सकते हैं। नगर निगम द्वारा हर वार्ड में नोडल ऑफिसर तैनात किए गए हैं। दूरभाष के माध्यम से शिकायत नोडल ऑफिसर के पास दर्ज करवाने से लोगों की शिकायत का समयबद्ध निपटारा करने के निर्देश दिए गए हैं। अगर इस स्तर पर शिकायत का निपटारा नहीं हो पाता है तो उपभोक्ता को सहायक अभियंता और उसके पश्चात अन्य स्तर के अधिकारियों के पास शिकायत दर्ज करवानी चाहिए।

पंकज राय ने कहा कि नगर निगम के वार्ड नंबर-1 भराड़ी में नोडल ऑफिसर पूरण, जेई के मोबाईल नंबर 94180-44534, वार्ड नंबर-2 रूलदुभट्टा में रजनीश भराड़ सैनिटेरी इंस्पैक्टर के मोबाईल नंबर 94180-38021, वार्ड नंबर-3 कैथु के आदर्श भोटा, सहायक अभियंता के मोबाईल नंबर 94180-71484, वार्ड नंबर-4 अन्नाडेल के ईश्वर ठाकुर, जूनियर इंजिनियर के मोबाईल नंबर 94180-38338, वार्ड नंबर-5 समरहिल के विजय कुमार जूनियर इंजिनियर के मोबाईल नंबर 94591-53459,

वार्ड नंबर-6 टुटू के सक्षम शर्मा, जूनियर इंजिनियर 94597-43003, वार्ड नंबर-7 बालुगंज के बचित्र सिंह, जूनियर इंजिनियर के मोबाईल नंबर 94186-27780, वार्ड नंबर-8 टुटीकंडी के प्रदीप भारद्वाज ई.ई. कम प्रोजेक्ट निदेशक के मोबाईल नंबर 94180-77684, वार्ड नंबर-9 नाभा के दिनेश ठाकुर जूनियर इंजिनियर के मोबाईल नेबर 98160-35624, वार्ड नंबर-10 फागली के राम कुमार रीडर टू एसी के मोबाईल नंबर 98160-19879, वार्ड नंबर 11 कृष्णा नगर के नागेश कुमार सहायक अभियंता के मोबाईल नंबर 94180-11165, वार्ड नंबर-12 राम बाजार के प्रवीण जिंटा जूनियर इंजिनियर 8894126752, वार्ड नंबर-13 लोअर बाजार के राकेश कुमार जूनियर इंजिनियर 8679773967, वार्ड नंबर-14 जाखू के सुरेश शर्मा एसिस्टेंट सैक्रेटरी टैक्स 98160-27328, वार्ड नंबर-15 बेनमोर के राजेश ठाकुर एसिस्टेंट इंजिनियर 94184-58702, वार्ड नंबर-16 इंर्जन घर के जितेंद्र गर्ग म्यूनिसिपल इंजिनियर 94184-73100, वार्ड नंबर-17 संजौली के संजय कुमार जूनियर इंजिनियर 94597-53722, वार्ड नंबर-18 ढली के एल आर वर्मा सैनिटरी इंस्पैक्टर 94180-16782, वार्ड नंबर-19 चमियाना के सुशील एसिस्टेंट इंजिनियर 94180-59090, वार्ड नंबर-20 मल्याणा के एमएस जमवाल जूनियर इंजिनियर 94181-26020, वार्ड नंबर 21 कसुम्पटी के विनोद नेगी एसिस्टेंट इंजिनियर 94595-85564, वार्ड नंबर-22 छोटा शिमला के गोपाल कृष्ण 94180-24204, वार्ड नंबर-23 पटियोग के सुधीर गुप्ता अधीशाषी अभियंता 94184-71478, वार्ड नंबर-24 खलीनी के राम सिंह मुख्य सेनिटरी इंस्पेक्टर 94180-29908 और वार्ड नंबर 25 कनलोग के राजेश कश्यप ईई के मोबाईल नंबर 94184-74747 पर पेयजल आपूर्ति की समस्या के निदान के लिए संपर्क किया जा सकता है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *