ताज़ा समाचार

हिमाचल: बर्फबारी और बारिश से आज सुबह से अभी तक बंद 2322 ट्रांसफार्मर बहाल

शिमला: हिमाचल प्रदेश स्टेट इलैक्ट्रीसिटी बोर्ड लिमिटेड ने प्रदेश के उपभोक्ताओं को प्रभावी विद्युत प्रदान करने के लिए और इस सर्दी में ठंड से निजात देने के लिए दिन और रात कार्य कर पिछले पांच दिनों में पूरे प्रदेश में 12,229 ट्रांस्फारमर बहाल किए थे, लेकिन आज रात्री एक बार फिर से पूरे प्रदेश भर में बर्फ-बारी और बारिश के कारण विद्युत अधोसरंचना को एक बार फिर भारी नुक्सान पंहुचा है। जिसके चलते 5042 और ट्रांस्फारमर बंद हो गए थे। जिसकी बहाली के लिए एक बार फिर विद्युत बोर्ड मुस्तैद हो गया है और अभी तक आज सुबह से 2322 ट्रांसफार्मर बहाल कर दिए गए है। गत्त रात्री की भारी बर्फ और बारिश का सबसे ज्यादा नुक्सान शिमला जिले के ठियोग क्षेत्र में 287 ट्रांसफार्मर बन्दे थे जिसमे से अब तक 187 बहाल कर दिए गए है , रामपुर में 348 ट्रांस्फारमर बन्द थे जिसमें से अब तक 113 बहाल हो गए हैं। ज्वाली, नूरपुर, सरकाघाट, गगरेट, अंब, धर्मपुर (मंडी), हरोली और फतेहपुर में आज सभी ट्रांस्फरमर बहाल कर दिए गए हैं। चिढ़गांव क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से बहाल है। बोर्ड प्रबन्धन द्वारा आज भी पिछले दिनों की तरह विडियो कान्फ्रसिंग कर स्थिति का जायजा लिया गया और एक बार फिर से विद्युत बहाली के कार्य को तेज करने के निर्देश दिए गए। बोर्ड ने जानकारी दी है कि आज सुबह से ही पूरे प्रदेश में साफ मौसम के दृष्टिगत बहाली के कार्य में तेजी आई है और आज शाम तक लगभग सभी स्थानों में विद्युत बहाली की संभावना बढी है। कल सांय से ही भारी बारिश और बर्फ से एक बार फिर से विद्युत अधोसरंचना जैसे विद्यतु खंबों, बिजली के तारों का टुटना और ट्रांस्फारमर बन्द होने शुरू हो गए थे जिनको बहाल करने का कार्य देर रात तक जारी रहेगा। भारी बारिश और बर्फ के कारण भी विद्युत ठीक करने की प्रक्रिया लगातार जारी रहेगी। गौरतलब है कि 23 जनवरी से भारी बारिश और बर्फबारी के कारण प्रदेश की विद्युत अधोसंरचना को बहुत नुकसान पहुंचा है लेकिन बिजली बोर्ड के कर्मचारियों और अधिकारियों ने युद्ध स्तर पर कार्य कर प्रदेश के काफी हिस्सों मे विद्युत आपूर्ति को बहाल करने में सफलता हासिल की थी और पिछले पांच दिनों में 12,229 ट्रांस्फारमर बहाल किए थे लेकिन कल  सांय से ही लगातार बारिश और बर्फ ने बोर्ड की मुश्किलें और बढा दी थी, परिणामस्वरूप बिजली बोर्ड एक बार फिर से प्रदेश के सभी हिस्सों में विद्युत बहाली के कार्य में एक बार फिर जुट गया है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed