मण्डी: CM सुक्खू की घोषणा पर नितिका के उज्ज्वल भविष्य के लिए 21 लाख की एफडी

मण्डी: मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की घोषणा के अनुरूप मासूम नितिका के नाम 21 लाख रुपये की एफडी करके उज्ज्वल भविष्य की आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित की गई है। उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने आज सराज क्षेत्र के गांव शिकावरी, तहसील थुनाग पहुंचकर नितिका के नाम तैयार की गई एफडी की प्रति उसकी बुआ एवं कानूनी संरक्षक किरन देवी को सौंपी।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने मंडी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान नितिका के लिए 21 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की थी। एक साल चार महीने की इस मासूम बच्ची के लिए उठाया गया यह कदम संवेदनशील शासन की मिसाल है, जहां सरकार केवल प्रशासनिक ढांचा नहीं, बल्कि परिवार बनकर साथ खड़ी नजर आती है।

बता दें कि 30 जून को सराज क्षेत्र में आई विनाशकारी बाढ़ ने नितिका से उसका पूरा परिवार छीन लिया था। उस समय उसकी उम्र मात्र 11 माह थी। इतनी छोटी उम्र में वह यह भी समझने की स्थिति में नहीं थी कि उसके जीवन में कितना बड़ा खालीपन आ गया है। उसने अपने माता-पिता को हमेशा के लिए खो दिया।

हिमाचल प्रदेश सरकार का यह कदम सिद्ध करता है कि संवेदनशील शासन केवल बजट और योजनाओं तक सीमित नहीं होता, बल्कि मानवीय पीड़ा को समझने और उसका समाधान करने में दिखाई देता है। मुख्यमंत्री ने यह संदेश दिया है कि सच्चा नेतृत्व वही है, जो आंसू पोंछ सके, सहारा बन सके और टूटे हुए जीवन में उम्मीद की रोशनी जगा सके।

प्रदेश सरकार नितिका को सुख आश्रय योजना के अंतर्गत प्रति माह 4,000 रुपये की सहायता भी प्रदान कर रही है, ताकि उसके पालन-पोषण और देखभाल में कोई कमी न आए और उसे प्रेम, सुरक्षा व सम्मान के वातावरण में आगे बढ़ने का अवसर मिल सके।

इस अवसर पर एसडीएम थुनाग रमेश कुमार, नितिका की बुआ किरन कुमारी, तारा देवी तथा बुआई अनमंत्रण सिंह भी उपस्थित रहे।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed