- राज्य एवं राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के परस्पर सहयोग व दिशा निर्देशानुसार तैयार किया जा रहा है एक कारगर प्रबन्धन : सेजल

राज्य एवं राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के परस्पर सहयोग व दिशा निर्देशानुसार तैयार किया जा रहा है एक कारगर प्रबन्धन : के.आर. सेजल
शिमला: हिमाचल प्रदेश लोक प्रशासन संस्थान शिमला के आपदा प्रबन्धन केन्द्र में विभिन्न आपदाओं-सड़क दुर्घटना, शमन और प्रबन्धन पर आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला आज संपन्न हो गई। कार्यशाला में राज्य के प्रशासनिक, पुलिस, अग्नि शमन, होम गार्ड, चिकित्सा, लोक निर्माण, राजस्व, परिवहन और सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर पाठ्यक्रम निदेशक के.आर. सेजल ने कहा कि राज्य में आपदाओं का सामना करने तथा आपदा के दौरान नुकसान को कम करने के बारे में जहां हितधारकों एवं लाईन विभागों को आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है, वहीं आम जनता को भी इसके बारे में जागरूक किया जा रहा है।

तीन दिवसीय कार्यशाला के दौरान प्राकृतिक एवं मानव निर्मित आपदाओं से निपटने के लिए उपायों पर विषय विशेषज्ञों द्वारा जानकारी प्रदान की गई
उन्होंने कहा कि राज्य एवं राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के परस्पर सहयोग व दिशा निर्देशानुसार एक कारगर प्रबन्धन तैयार किया जा रहा है।
तीन दिवसीय कार्यशाला के दौरान प्राकृतिक एवं मानव निर्मित आपदाओं से निपटने के लिए उपायों पर विषय विशेषज्ञों द्वारा जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर मॉक ड्रिल का प्रदर्शन भी किया गया।
कार्यशाला में विभिन्न सत्रों के दौरान डा. एस.एस. रणधावा, दलजीत ठाकुर, ओम प्रकाश पुरी, ललित पांडे, डा. एस.एस. सोढ़ी और जगदीश शर्मा स्रोत व्यक्तियों एवं विशेषज्ञों ने प्रस्तुतियों के माध्यम से आपदा प्रबन्धन पर विस्तृत जानकारी दी।










