शिमला में आवारा कुत्तों का आतंक, माल रोड पर स्कूल जा रही बच्ची को काटा..

शिमला:  राजधानी शिमला में आवारा कुत्तों आतंक दिनोंदिन बढ़ता जा रहा  है। कुत्तों के आंतक से बुजर्गों, बच्चों व महिलाओं का चलना मुशिकल हो गया है। रिज और माल रोड पर रोजाना कुत्तों  के काटने के 2 से 3 मामले सामने आ रहे हैं  जबकि शिमला के अन्य जगहों पर भी कुत्तों, लंगूरों और बंदरों के हमले का खौफ बना रहता है।

शुक्रवार सुबह मॉल रोड पर स्कूल जा रही एक बच्ची पर आवारा कुत्तों ने अचानक हमला कर दिया। कुत्तों ने बच्ची की टांग पर काट लिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से बच्ची को तुरंत आइजीएमसी अस्पताल पहुंचाया गया ।

नगर निगम भले की कुत्तों को एंटी रैबीज का टीकाकरण कर चुका है, लेकिन शहर में कुत्तों के काटने के मामलों में बढ़ौतरी हो रही है। कुत्ते झुंड में आकर लोगों पर हमला कर रहे हैं। वहीं लोगों ने नगर निगम प्रशासन से आवारा कुत्तों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। लोगों ने नगर निगम और प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि शिमला शहर में आवारा कुत्तों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है, लेकिन ठोस कार्रवाई नहीं हो रही। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि आए दिन कुत्तों के हमले की घटनाएं सामने आ रही हैं। इसमें खासकर बच्चों और बुजुर्गों में दहशत का माहौल है। लोगों ने प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग की है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed