चंबा: कार खाई में गिरने से पति-पत्नी की मौत, बेटा घायल
चंबा: कार खाई में गिरने से पति-पत्नी की मौत, बेटा घायल
सुंडला/चंबा: ब्रंगाल-मंगलेरा मार्ग पर मंदरोड़ी जीरो प्वाइंट के समीप वीरवार देर शाम आल्टो कार खाई में गिर गई। हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई, जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को मेडिकल कॉलेज चंबा से टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। मृतकों की पहचान घिसो राम (48) पुत्र तुला राम निवासी गगलू, डलहौजी और उनकी पत्नी रजनी (45) के रूप में हुई है, जबकि घायल बेटे की पहचान मुकेश कुमार (26) के रूप में हुई। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायलों को खाई से बाहर निकालकर मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने घिसो राम और उनकी पत्नी को मृत घोषित कर दिया। हादसे में घायल मुकेश को प्राथमिक उपचार देने के बाद टांडा रेफर कर दिया। मृतक लोक निर्माण विभाग के सुंडला रेस्ट हाउस में बतौर माली तैनात था। शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि हादसे में दंपती की मौत हुई है, जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल है। यह परिवार सुंडला से डलहौजी के गगलू अपने घर जा रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।