शिमला : बोलेरो कैंपर खाई में गिरी: दो युवकों की मौत

शिमला: शिमला जिले के चौपाल उपमंडल की नेरवा तहसील में देर रात एक बोलेरो कैंपर गहरी खाई में गिर गई, जिससे उसमें सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा नेरवा से लगभग तीन किलोमीटर दूर दियालडी सड़क पर हुआ। मृतकों की पहचान 28 वर्षीय प्रज्जवल उर्फ गोलू तंगडाईक पुत्र स्व. ओमप्रकाश तंगडाईक गांव दियांडली डाकघर व तहसील नेरवा और 27 वर्षीय मनोज उर्फ जंटी बनाईक पुत्र केदार सिंह गांव दियांडली डाकघर व तहसील नेरवा जिला शिमला के रूप में हुई है।

दोनों मृतकों के शवों को स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने सिविल अस्पताल नेरवा पहुंचाया, जहां उनका पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। इससे पहले ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद खाई में नीचे उतरकर रेस्क्यू अभियान चलाया। नीचे जाकर देखा तो दोनों युवक मृत पड़े थे। पुलिस दवारा मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वाहन अनियंत्रित कैसे हुआ।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed