सुंदरनगर: कृषक प्रशिक्षण केन्द्र सुंदरनगर में “कृषि विकास संगठन के सदस्यों की भूमिका और जिम्मेदारियां” विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें जाईका प्रोजेक्ट जिला मंडी के अंतर्गत कृषि विकास संगठन के 45 सदस्य शामिल हुए।
प्रशिक्षण के दौरान केंद्र की प्रधानाचार्य डॉ. प्राची ने कृषि विकास संगठन में समिति सदस्यों की भूमिका और जिम्मेदारियों पर विस्तार से जानकारी दी।
प्रशिक्षकों ने किसानों को कृषि विकास संगठन के पंजीकरण, उपनियम, कार्यक्षेत्र, लक्ष्य, उद्देश्य, मासिक एवं सामान्य सभा बैठकों की प्रक्रिया पर प्रकाश डाला। साथ ही पर्यावरण एवं सामाजिक मुद्दों के समन्वय, जल वितरण प्रणाली, सिंचाई व्यवस्था के रख-रखाव, अभिलेख व खातों के प्रबंधन तथा परियोजनाओं के संचालन की व्यवस्था पर भी चर्चा की।
कार्यक्रम में किसानों को पानी वितरण योजना, सिंचाई तंत्र के रख-रखाव और फसल विविधीकरण के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए प्रेरित किया गया। योजना के कार्यान्वयन में आने वाली चुनौतियों और उनके समाधान पर भी विचार-विमर्श किया गया।
इस अवसर पर नितीश कश्यप, डॉ. पी. एल. शर्मा, डॉ. ओम प्रकाश, डॉ. राजीव और डॉ. अमर सिंह ने किसानों को प्रशिक्षित किया। प्रशिक्षण समन्वयक डॉ. सुधीर कुमार ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।