मण्डी: आईटीआई जोगिन्दरनगर में प्रवेश की तिथि बढ़ी, विभिन्न व्यवसायों में रिक्त सीटों पर आवेदन आमंत्रित

जोगिन्दरनगर: औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जोगिन्दरनगर की प्रधानाचार्या ई० नवीन कुमारी ने जानकारी दी है कि निदेशालय, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण, हिमाचल प्रदेश, सुन्दरनगर द्वारा एससीवीटी के अंतर्गत संचालित व्यवसायों में प्रवेश की अंतिम तिथि 12 सितम्बर, 2025 से बढ़ाकर 20 सितम्बर, 2025 तक कर दी गई है।

उन्होंने बताया कि संस्थान में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में हेतु इच्छुक अभ्यर्थी इलेक्ट्रीशियन व्यवसाय में 20, फिटर व्यवसाय में 20 तथा एम.एम.वी. व्यवसाय में 24 रिक्त सीटों पर प्रवेश ले सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थियों को उक्त अवधि में प्रतिदिन प्रातः 09:30 बजे से 12:30 बजे तक संस्थान में स्वयं उपस्थित होकर आवेदन करना होगा। आवेदन से पूर्व तकनीकी शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। इस संबंध में सहायता के लिए संस्थान में हेल्प डेस्क भी स्थापित किया गया है।

उन्होंने बताया कि आवेदन किसी भी कार्यदिवस में प्रतिदिन सुबह 09:30 बजे से 12:30 बजे तक लिए जाएंगे। तत्पश्चात प्राप्त आवेदनों की मैरिट सूची तैयार कर प्रतिदिन संस्थान के नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित की जाएगी तथा उसी अनुसार प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी।

प्रधानाचार्या ने यह भी बताया कि आवेदन करते समय अभ्यर्थी अपने साथ आवश्यक मूल दस्तावेज अवश्य लाएं, जिनमें 10वीं कक्षा का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, हिमाचली प्रमाण पत्र, श्रेणी प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र तथा नवीनतम रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो शामिल हैं।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed