ऊना में एम्बुलेंस खाई में गिरने से 3 की मौत, 2 घायल

ऊना: चिंतपूर्णी-होशियारपुर सड़क पर गगरेट के पास शनिवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। यहां एक एंबुलेंस गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में एंबुलेंस में सवार मरीज सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

जानकारी के अनुसार कांगड़ा जिले के एक मरीज को परिवार सहित टांडा मेडिकल कॉलेज से रेफर कर लुधियाना के डीएमसी अस्पताल लाया जा रहा था। मरीज और उसके परिजनों को लेकर एम्बुलेंस जैसे ही ऊना से आगे पंजाब की सीमा में दाखिल हुई, तो अचानक वाहन अनियंत्रित होकर मंगुवाल के पास गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय लोगों और पुलिस ने मिलकर रेस्क्यू अभियान चलाया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की पुलिस दवारा जाँच की जा रही है

सम्बंधित समाचार

Comments are closed