बिलासपुर: उपायुक्त के निर्देशानुसार एसडीएम घुमारवीं गौरव चौधरी ने आज वर्षा प्रभावित ग्राम पंचायत गाहर, कपाहड़ा तथा पलासला का दौरा किया। उन्होंने प्रभावित परिवारों से मुलाकात की तथा आवश्यक सामग्री एवं फौरी राहत प्रदान की।
उन्होंने घुमारवीं-सुन्हाणी-बरठीं सड़क का भी निरीक्षण किया तथा उम्मीद जताई की आज देर सायं तक यह मार्ग छोटे वाहनों के लिए बहाल कर दिया जाएगा। इसके अलावा उपमंडल में वर्षा से प्रभावित पेयजल योजनाओं की बहाली का कार्य भी संबंधित विभाग द्वारा युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।
उपायुक्त के निर्देशानुसार उपमंडल में वर्षा से हुए नुकसान का राजस्व विभाग के सभी अधिकारी व कर्मचारी लगातार आकलन करने के लिए फील्ड में कार्यरत हैं।
33 परिवारों को 2,75,000 रूपये की राहत राशि वर्षा प्रभावित परिवारों को वितरित
जिला बिलासपुर के उपमंडल श्री नयना देवी जी में एसडीएम धर्मपाल ने सरकार की ओर से आज 33 परिवारों को 2,75,000 रूपये की राहत राशि वर्षा प्रभावित परिवारों को वितरित की। इसके अतिरिक्त 75 परिवारों को तिरपाल तथा 55 परिवारों को राशन की किटें भी प्रदान की गई।
एसडीएम ने बताया कि उपायुक्त के निर्देशानुसार उपमंडल के सभी ग्रामीण राजस्व अधिकारी (पटवारी) प्रभावित परिवारों के घरों, पशुशालाओं इत्यादि को वर्षा से हुए नुकसान का आकलन कर रहे हैं।