बिक्रम ठाकुर बोले- तीन साल में सरकार पूरी तरह विफल, जनता से किया हर वादा झूठा साबित

शिमला: पूर्व मंत्री एवं जसवां-परागपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक बिक्रम ठाकुर ने आज कांग्रेस सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि बीते तीन वर्षों में हिमाचल प्रदेश की जनता को केवल खोखले वादे और झूठी घोषणाएं मिली हैं। उन्होंने कहा कि विकास के नाम पर शून्य काम हुआ है और सरकार जनता को गुमराह करने वाली बयानबाज़ी तक ही सीमित रह गई है।

बिक्रम ठाकुर ने कहा कि भाजपा जब विपक्ष की भूमिका में प्रदेशहित के मुद्दे उठाती है तो कांग्रेस सरकार जवाब देने के बजाय व्यक्तिगत आरोप-प्रत्यारोप में उलझ जाती है। “हमने किसी का नाम लेकर आरोप नहीं लगाया, लेकिन यदि कांग्रेस के कुछ विधायक खुद को कटघरे में महसूस कर रहे हैं तो यह साफ है कि दाल में कुछ काला है। यदि 68 विधायकों में से एक ही विधायक को दर्द हुआ है, तो जनता समझ सकती है कि असली वजह क्या है।”

उन्होंने आरोप लगाया कि औद्योगिक क्षेत्रों में अवैध खनन, अवैध वसूली और भ्रष्टाचार चरम पर है। बरोटीवाला, बद्दी और अन्य इलाकों से लगातार घोटालों व माफियाओं की खबरें सामने आती रही हैं, लेकिन कांग्रेस सरकार ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। “सरकार आखिर किसे बचा रही है और किसके दबाव में काम कर रही है?” उन्होंने सवाल दागा।

पूर्व उद्योग मंत्री ने कहा कि भाजपा शासन में प्रदेश को नई पहचान देने के लिए ग्लोबल इन्वेस्टर मीट जैसे बड़े आयोजन कराए गए और रोजगार बढ़ाने की ठोस कोशिशें हुईं। जबकि कांग्रेस सरकार ने तीन साल में न कोई बड़ा निवेश लाया और न ही कोई ठोस योजना शुरू की। नतीजा यह है कि बेरोजगारी चरम पर है और युवा दर-दर भटक रहे हैं।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री केवल घोषणाएं करने तक सीमित हैं। “न स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार हुआ, न शिक्षा और न ही रोजगार के क्षेत्र में। मुख्यमंत्री जी पेट-स्कैन मशीन और खोखली योजनाओं का जिक्र करते रहते हैं, लेकिन जमीनी हकीकत शून्य है। स्थिति यह है कि उनके अपने विधायक भी भीतर ही भीतर असंतुष्ट और नाराज़ हैं।”

बिक्रम ठाकुर ने चुनौती दी कि यदि उनके ऊपर लगाए गए आरोपों में जरा भी सच्चाई है तो सरकार तुरंत जांच कर कार्रवाई करे। “मैंने अपने 25 साल के राजनीतिक जीवन में पारदर्शिता और ईमानदारी से काम किया है। यदि उद्योग मंत्री रहते मुझसे कोई गलती हुई है तो सबूत पेश करें और कानूनी कार्रवाई करें। लेकिन कांग्रेस सरकार के पास तीन साल से केवल आरोप हैं, कार्रवाई शून्य – यही इस बात का सबसे बड़ा सबूत है कि इनके पास दिखाने को कुछ नहीं है।”

उन्होंने कहा कि आज जनता कांग्रेस सरकार की नाकामियों को अच्छी तरह पहचान चुकी है। “तीन साल का कार्यकाल यह साबित करने के लिए काफी है कि यह सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। भ्रष्टाचार और लूट-खसोट का बोलबाला है। आने वाले चुनावों में जनता इस सरकार को उखाड़ फेंकेगी और भाजपा की ईमानदार व विकासपरक सरकार को फिर से सत्ता में लाएगी।”

राम कुमार के आरोप व मानहानि नोटिस पर बिक्रम ठाकुर का जवाब

दून से कांग्रेस विधायक राम कुमार द्वारा लगाए गए आरोपों और मानहानि नोटिस पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व मंत्री बिक्रम ठाकुर ने कहा कि यह कांग्रेस की सोची-समझी रणनीति है ताकि जनता का ध्यान असली मुद्दों से हटाया जा सके।

उन्होंने कहा कि “मैंने कभी किसी विधायक या व्यक्ति का नाम लेकर कोई आरोप नहीं लगाया। अगर कांग्रेस विधायक खुद सामने आकर सफाई दे रहे हैं तो यह उनकी ही असुरक्षा और घबराहट को दर्शाता है। मैं खुली चुनौती देता हूँ कि सरकार चाहे तो इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करवाए। बीते तीन साल से कांग्रेस सत्ता में है, अगर मुझ पर लगाए गए आरोपों में जरा भी सच्चाई होती तो अब तक कार्रवाई हो चुकी होती।”

बिक्रम ठाकुर ने कहा कि उनका 25 वर्षों का सार्वजनिक जीवन हमेशा पारदर्शिता और ईमानदारी से भरा रहा है। “यह कांग्रेस की आदत है कि झूठे आरोप लगाकर विपक्ष को बदनाम करने की कोशिश की जाए। लेकिन हिमाचल की जनता सब जानती है। मानहानि नोटिस देने की धमकी देकर कांग्रेस विधायक अपनी ही कमजोरी उजागर कर रहे हैं। अगर साहस है तो कांग्रेस सरकार तुरंत जांच शुरू करे, मैं हर जांच का सामना करने को तैयार हूँ।”

सम्बंधित समाचार

Comments are closed