कांगड़ा: ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर पूर्व अफसर से 49.65 लाख की ठगी
कांगड़ा: ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर पूर्व अफसर से 49.65 लाख की ठगी
कांगड़ा: ऑनलाइन ट्रेडिंग में दोगुना राशि का झांसा देकर पालमपुर उपमंडल क्षेत्र के एक पूर्व अधिकारी से शातिरों ने 49.65 लाख रुपये की ठगी कर ली। एक माह के भीतर ही पूर्व अधिकारी ने यह राशि शातिरों के खाते में जमा करवाई है। ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म में राशि निकालने के दौरान उनको पैसे वापस नहीं मिलने पर ठगी का अहसास हुआ। इस पर शुक्रवार को पूर्व अधिकारी ने साइबर क्राइम शिकारी थाना धर्मशाला में शिकायत दर्ज करवाई है।
साइबर थाना में दर्ज शिकायत में शिकायतकर्त्ता ने बताया कि वह पहले भी ट्रेडिंग में राशि लगाते थे, लेकिन कुछ समय से इसे बंद कर दिया था। जुलाई महीने के मध्य में उन्हें व्हाट्सएप पर ऑनलाइन ट्रेडिंग के लिए एक लिंक आया। इस लिंक पर क्लिक करने के बाद वह एक ग्रुप में जुड़ गए और इसमें अज्ञात व्यक्ति के साथ उनकी बातचीत होने लगी। शातिर की ओर से उन्हें एक ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म में राशि लगाने के लिए कहा और उसमें अच्छे मुनाफे की बात कही। शातिर के झांसे में आकर उन्होंने अगस्त महीने के मध्य तक ही 10-11 ट्रांजेक्शन के माध्यम से 49.65 लाख रुपए की राशि का निवेश किया। इसी महीने जब उन्होंने अपनी राशि निकालने के लिए प्रयास किए तो यह नहीं निकली तो उन्हें ठगी का अहसास हुआ और इसकी शिकायत दर्ज करवाई। उधर, एएसपी साइबर क्राइम थाना धर्मशाला प्रवीण धीमान ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर खातों की जांच की जा रही है।