पधर: जिला मंडी के पधर उपमंडल की दुर्गम चौहार घाटी के गांव मुहाल कुगड़ी, ग्रामण, स्वाड व हुरंग
में गत रात्रि भारी बारिश व बादल फटने की घटना हुई । सूचना मिलते ही एसडीएम पधर सुरजीत सिंह अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ प्रभावित गांव में पहुंचे तथा नुकसान का जायजा लिया।
उन्होंने बताया कि बादल फटने की इस घटना में जान-माल को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है।
घटना में मुहाल कुग़ड़ी में किराना दुकान, सेड व एक पुलिया, लोक निर्माण विभाग के कलवर्ट और एक गोशाला व लोगों की निजी मलकियत भूमि व सरकारी भूमि लगभग 50 बीघा और मुहाल ग्रामण में 60 बीघा और मुहाल टिहरी में मे 25 बीघा व मुहाल स्वाड़़ में निजी और सरकारी 60 बीघा भूमि का नुकसान हुआ है। मुहाल स्वाड़ 2 में बादल फटने से दो फिश फार्म के टैंक व एक स्टोर रूम और गौशाला व देवता की सराय बह गए हैं। मुहाल हुरंग में लोगों की निजी भूमि लगभग 50 बीघा और एक पैदल पुल व घराट को नुकसान पहुंचा है।
मुहाल कलेगहड में लोगों की निजी भूमि लगभग 25 बीघा व घराट तथा नगदी फसल व फलदार पौधे को नुकसान हुआ है ।