100 पदों के लिए 26 अगस्त को कैंपस इंटरव्यू

बिलासपुर: इवान सिक्योरिटी फंक्शन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा सिक्योरिटी गार्ड्स के 80 पदों और सिक्योरिटी सुपरवाइजर के 20 पदों हेतु कैंपस इंटरव्यू का आयोजन 26 अगस्त, 2025 को उप-रोजगार कार्यालय घुमारवीं, जिला बिलासपुर (हि.प्र.) में प्रातः 11 बजे से किया जाएगा।

जिला रोजगार अधिकारी राजेश मेहता ने जानकारी दी कि इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 10+2 अथवा स्नातक पास निर्धारित की गई है। चयनित उम्मीदवारों को मासिक वेतन 11,500 रूपए से लेकर 25,000 रूपए तक प्रदान किया जाएगा। सिक्योरिटी गार्ड्स के लिए पुरुष अभ्यर्थियों की न्यूनतम ऊंचाई 5 फुट 7 इंच एवं वजन 60 किलोग्राम तथा महिला अभ्यर्थियों की न्यूनतम ऊंचाई 5 फुट 3 इंच एवं वजन 48 किलोग्राम अनिवार्य है।

उन्होंने बताया कि 18 से 37 वर्ष आयु वर्ग के पात्र पुरुष एवं महिला उम्मीदवार अपने सभी अनिवार्य दस्तावेजों सहित 26 अगस्त को उप-रोजगार कार्यालय घुमारवीं पहुंचकर इस कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed