शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर का दो दिवसीय प्रवास कार्यक्रम जारी
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर का दो दिवसीय प्रवास कार्यक्रम जारी
शिमला: शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर 9 और 10 अगस्त को जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने दी।
उन्होंने बताया कि रोहित ठाकुर 9 अगस्त को प्रातः 11 बजे ग्राम पंचायत भोलर के राथल में जिला स्तरीय राथल जातर मेले में शामिल होंगे। इसके बाद वह पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और जन समस्याएं सुनेंगे।
शिक्षा मंत्री 10 अगस्त को प्रातः 11 बजे ग्राम पंचायत शिल्ली देयोरी खनेटी के रियोग में पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और लोगों की समस्याएं सुनेंगे। इसके उपरांत, वह दोपहर 12:30 बजे ग्राम पंचायत पराली-बदरूनी के कुफ़र बाग में सलोग नाला से गाँव कुफ़र बाग तक उठाऊ पेयजल आपूर्ति योजना का उद्घाटन करेंगे। इसके पश्चात, वह पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत कर जनता की समस्याएं सुनेंगे।