शिमला: नवोदय स्कूल कक्षा 11वीं के लिए आवेदन आमंत्रित
शिमला: नवोदय स्कूल कक्षा 11वीं के लिए आवेदन आमंत्रित
शिमला: पीएम जवाहर नवोदय विद्यालया ठियोग जिला शिमला में सत्र 2026-27 के लिए कक्षा 11वीं के लिए आवेदन आमंत्रित है। प्राचार्य रोशन लाल ने बताया है कि यह आवेदन विद्यालय द्वारा जारी किए गए फॉर्म पर व कक्षा दसवीं की अंकतालिका साथ में संलग्न कर विद्यालय को ईमेल (invshimla.com) या कार्यालय में जमा किया जा सकता है। आवेदन के लिए फॉर्म https://navodaya.gov.in/ से या विद्यालय में स्थापित सहायता केंद्र से प्राप्त किए जा सकते हैं। आवेदन दिनांक 10अगस्त तक विद्यालय में पहुँच जाने चाहिए। विद्यालय में आवदेन के लिए सहायता केंद्र की स्थापना की गई है व सहायता के लिए 9817090909, 9459301554, 8283802081, 7082798045 पर संपर्क किया जा सकता है।