कुल्लू: राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने कुल्लू-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग-03 पर सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा चिन्हित तीन ब्लैक स्पॉट बबेली, रायसन एवं ढोबी पर के सुधार के लिए एनएचएआई के परियोजना कार्यान्वयन इकाई पीयूआई मंडी द्वारा तैयार अनुमोदित किया गया है। ब्लैक स्पॉट बबेली, रायसन एवं ढोबी के सुधार के ₹8.52 लाख की राशि जारी की गई है। इस योजना के अंतर्गत रंबल स्ट्रिप्स का निर्माण, चेतावनी संकेत बोर्ड, कन्वेक्स मिरर, सूचना संकेतक, नियामक संकेतक तथा सोलर बलिंकर शामिल हैं। इन उपायों का उद्देश्य दुर्घटनाओं की संभावनाओं को न्यूनतम करना तथा यात्रियों को अधिक सतर्क बनाना है। एनएचएआई का यह प्रयास न केवल स्थानीय यात्रियों बल्कि पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में सहायक सिद्ध होगा।