मण्डी: नवोदय विद्यालय पंडोह में कक्षा छठी में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी

अब 13 अगस्त तक ऑनलाइन करें आवेदन

मण्डी: जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह में शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए कक्षा छठी में प्रवेश हेतु आयोजित की जाने वाली चयन परीक्षा (जेएनवीएसटी-2026) के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को प्रशासनिक कारणों से बढ़ा दिया गया है। अब विद्यार्थी 13 अगस्त 2025 तक आवेदन कर सकेंगे, जबकि पूर्व में यह तिथि 29 जुलाई 2025 निर्धारित थी।

प्रधानाचार्य एस.डी. शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रवेश परीक्षा में वही विद्यार्थी पात्र होंगे जो सत्र 2025-26 में किसी सरकारी या मान्यता प्राप्त गैर-सरकारी विद्यालय में कक्षा पांचवीं में अध्ययनरत हैं। साथ ही, विद्यार्थी का मूल निवास मंडी जिला में होना चाहिए और वह मंडी जिले के किसी विद्यालय में ही अध्ययनरत होना चाहिए। आवेदन के लिए विद्यार्थी की जन्म तिथि 1 मई 2014 से 31 जुलाई 2016 के मध्य होनी चाहिए।

आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है, जिसके लिए पंजीकरण नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट https://navodaya.gov.in या https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs पर किया जा सकता है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed