श्रीखंड यात्रा : दो और श्रद्धालुओं की मौत

कुल्लू: श्रीखंड महादेव यात्रा आज से हुई शुरू …

कुल्लू: श्रीखंड महादेव यात्रा आज यानी वीरवार से शुरू हो गई है। श्रीखंड महादेव यात्रा वीरवार को आधिकारिक तौर पर शुरू हो गई। मिलफेड के अध्यक्ष बुद्धि सिंह ठाकुर ने सुबह 5:30 बजे यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उनके साथ जिला परिषद अध्यक्ष कुल्लू पंकज परमार, एसडीएम निरमंड मनमोहन सिंह, डीएसपी चंद्रशेखर कायथ मौजूद रहे।

श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य जांच के बिना यात्रा पर जाने की अनुमति नहीं होगी। जांओं के निकट स्थित सिंहगाड़ बेस कैंप में श्रद्धालुओं का पंजीकरण व स्वास्थ्य जांच की जाएगी। यात्रा के आरंभ से पहले बुधवार शाम करीब आठ बजे बेस कैंप सिंहगाड़ में संध्या आरती की गई। मिल्क फेडरेशन के अध्यक्ष बुद्धि सिंह ठाकुर वीरवार को सुबह सिंहगाड़ से पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। स्वास्थ्य, पुलिस जवानों सहित अन्य रेस्क्यू टीमों को तैनात कर दी हैं। बिना पंजीकरण यात्रा करने वालों को रोकने के लिए कुंशा में चेकपोस्ट स्थापित की गई है। एसडीएम निरमंड मनमोहन सिंह ने बताया कि अब तक 5200 से अधिक श्रद्धालुओं ने ऑनलाइन पंजीकरण करवाया है। बेस कैंप सिंहगाड़ से प्रतिदिन 800 श्रद्धालुओं को ही यात्रा पर भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यात्रा मार्ग को 5 सेक्टरों में विभाजित किया गया है और 5 बेस कैंप स्थापित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि सिंहगाड, थाचडू, कुंशा, भीमडवारी और पार्वतीबाग में बनाए गए इन बेस कैंपों में स्वास्थ्य,पुलिस, होमगार्ड, एसडीआरएफ, अभिमास मनाली की टीम तैनात होगी एवं अन्य जरूरी व्यवस्थाएं की गई हैं।

यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य जांच के लिए विभाग की नौ सदस्यीय टीम तैनात की गई हैं। कार्यकारी खंड चिकित्सा अधिकारी डा. प्रदीप नेगी ने बताया कि टीमें आयुर्वेदिक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ललित ठाकुर की अगुवाई में काम करेंगी। इनमें पांच आयुर्वेदिक मेडिकल आफिसर और चार फार्मेसी अधिकारी शामिल हैं। सिंहगाड में श्रद्धालुओं का पंजीकरण और स्वास्थ्य जांच की जाएगी। सिंहगाड में ही किसी कारणवश जिनका ऑनलाइन पंजीकरण नही हो पाया है, ऐसे श्रद्धालुओं के लिए सिंहगाड में ऑफलाइन पंजीकरण की सुविधा भी दी गई है। सभी बेस कैंपों में नायब तहसीलदार स्तर के अधिकारी सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किए गए हैं। यह यात्रा 23 जुलाई तक रहेगी।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed