आपदा प्रभावित क्षेत्रों में सड़कें खोलने पर फोकस, थुनाग से जरोल तक सड़क मार्ग बहाल- उपायुक्त मण्डी

राज्य खाद्य आपूर्ति निगम ने थुनाग में 900 लोगों को उपलब्ध करवाया निःशुल्क राशन

थुनाग: उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष अपूर्व देवगन ने आज थुनाग में राहत एवं पुनर्वास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशों पर आपदा प्रभावित क्षेत्रों में सड़क सम्पर्क बहाल करने को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान की जा रही है।

उन्होंने बताया कि आज मंगलवार को थुनाग से जरोल तक सड़क मार्ग अस्थायी तौर पर बहाल कर दिया गया है। पांडव शिला के पास सड़क मार्ग को बहाल करने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। उन्होंने बताया कि मंगलवार देर सायं तक जंजैहली तक सड़क मार्ग बहाल करने का लक्ष्य रखा गया है।

बैठक में इंसीडेंट कमांडर संयुक्त निदेशक पंचायतीराज सुरेंद्र मोहन ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा आपदा प्रभावित थुनाग क्षेत्र में हि.प्र. राज्य खाद्य आपूर्ति निगम के माध्यम से भी राशन का आवंटन किया जा रहा है। अभी तक निगम की ओर से थुनाग में लगभग 900 जरूरतमंद लोगों को राशन व अन्य खाद्य सामग्री निःशुल्क उपलब्ध करवाई गई है।

निगम द्वारा तैयार की गई 15 किलोग्राम की राशन किट में आटा, चावल, दो दालें, चीनी, खाद्य तेल, नमक तथा मसाले इत्यादि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि खाद्य आपूर्ति विभाग को पीडीएस की दुकानों को पुनः संचालित करने की संभावनाएं तलाशने को कहा गया है, ताकि लोगों को राशन घर के नजदीक ही उपलब्ध हो सके। उचित मूल्य की दुकानों लंबाथाच एवं थुनाग तक खाद्य सामग्री की समुचित आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। राशन डिपो के माध्यम से स्थानीय लोगों के साथ ही कोई भी अन्य व्यक्ति राशन प्राप्त कर सकता है।

उन्होंने बताया कि घर-घर जाकर राहत सामग्री पहुंचाने का कार्य भी जारी है। आईटीबीपी के 13 जवानों की एक टीम ने मंगलवार सुबह ग्राम पंचायत रोड के झुगान्ध गांव को राशन किट, मेडिकल किट, हाईजीन किट व अन्य सामग्री पहुंचाई, जबकि 13 लोगों की दूसरी टीम ढनियार गांव तक पहुंची। इसके अलावा सेना के 20 जवानों की एक टीम ग्राम पंचायत धार जरोल के रूशाड़ गांव राशन, हाईजीन व मेडिकल किट तथा अन्य जरूरी वस्तुएं लेकर पहुंची। इन सभी टीमों के साथ राजस्व विभाग के कर्मचारी व पोर्टर भी शामिल रहे।

उन्होंने बताया कि एसडीआरएफ की एक टीम बाढ़ में लापता लोगों की पंडोह के समीप बाखली से लेकर पटिकरी डैम तक नदी में ड्रोन की सहायता से व्यापक तौर पर तलाश कर रही है। साथ ही एनडीआरएफ के दो दल थुनाग खड्ड में तथा लम्बाथाच क्षेत्र में ड्रोन की सहायता से व्यापक सर्च अभियान चलाये हुए हैं।

उन्होंने बताया कि आज मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग का दल चिकित्सकों सहित महिधर, झुंडी, खुरारा, बिजवास गांवों में पहुंचा। उन्होंने वहां 150 से अधिक लोगों की स्वास्थ्य जांच की और 49 लोगों को आवश्यक दवाइयां प्रदान कीं। इसके अलावा आपदा प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की 10 टीमें विभिन्न गांवों में पहुंचकर 1341 लोगों की जांच कर चुकी हैं। इनमें से 270 लोगों को चिकित्सा सुविधा प्रदान की गई।

आपदा से बुरी तरह प्रभावित जंजैहली के पांडवशिला के स्थानीय निवासी उफनती नदी के बीच आज मंगलवार को श्रमदान कर राहत सामग्री को सुरक्षित स्थान पर रखने के लिए ले जाते हुए। पहाड़ों का यह जीवट, परस्पर सहयोग की भावना एवं सुख-दुःख में एकदूसरे के साथ खड़े रहने का ज़ज्बा, शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। सभी श्रमदानियों का कोटि-कोटि आभार…

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, मंडी (हि.प्र.)

सड़क बहाल… पुष्प उत्पादकों को राहत

प्रदेश सरकार के निर्देशों पर सराज के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में सड़कें खोलने का कार्य जोरों पर है। थुनाग से जरोल तक सड़क बहाल होने से आज मंगलवार को राहत सामग्री छोटे वाहनों में जरोल पहुंची। थुनाग व लम्बाथाच से किसान अपने फूलों की बिक्री कर पाए। यहां से जिपशोफिला, लिलियम व गलेड की लगभग 60 पेटियां बाहरी मंडियों को भेजी गईं। इन समर्पित प्रयासों के लिए सभी सहयोगियों का आभार….

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, मंडी (हि.प्र.)

श्रमदान…

आपदा से बुरी तरह प्रभावित जंजैहली के पांडवशिला के स्थानीय निवासी उफनती नदी के बीच आज मंगलवार को श्रमदान कर राहत सामग्री को सुरक्षित स्थान पर रखने के लिए ले जाते हुए। पहाड़ों का यह जीवट, परस्पर सहयोग की भावना एवं सुख-दुःख में एकदूसरे के साथ खड़े रहने का ज़ज्बा, शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। सभी श्रमदानियों का कोटि-कोटि आभार…

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, मंडी (हि.प्र.)

साझा प्रयास…

मंडी जिला के आपदा प्रभावित क्षेत्रों तक राहत पहुंचाने में प्रत्येक वर्ग का अमूल्य सहयोग मिल रहा है। आज मंगलवार को हिमाचल गृह रक्षक का दल पखरैर पंचायत के भराड़ और कुरसवाली गांव में प्रभावितों को राहत सामग्री प्रदान करते हुए। साझा प्रयासों से हम इस आपदा की विभीषिका से जूझ रहे प्रत्येक प्रभावित तक पहुंचने को संकल्पबद्ध हैं….

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, मंडी (हि.प्र.)

निःस्वार्थ सेवा…

जंजैहली क्षेत्र में आपदाग्रस्त ग्राम पंचायत रोड के ढनियार गांव में आई.टी.बी.पी. के जवानों ने आज मंगलवार को राहत सामग्री बांटी और लोगों को दवाईयां इत्यादि भी दीं। लकड़ी की सीढ़ियों से होकर उफनती खड्डों को पार कर हर प्रभावित तक पहुंचने के प्रयास निरंतर जारी हैं। सभी सहयोगियों का आभार…

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, मंडी (हि.प्र.)

चुनौतियों से जूझने का ज़ज्बा…

भीषण आपदा के कारण प्रभावित गांवों तक राहत सामग्री पहुंचाना हमारा संकल्प है। आज मंगलवार को आईटीबीपी के 26 जवानों की 2 टीमें ग्राम पंचायत रोड के झुगान्ध व ढनियार गांव के लिए राशन व मेडिकल किट, हाईजीन किट व अन्य जरूरी वस्तुएं लेकर पहुंचे। परिस्थितियां कितनी भी विपरीत हों, हमारा हौसला पहाड़ से भी ऊंचा है। इन जवानों की निःस्वार्थ सेवा भावना को प्रणाम…

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, मंडी (हि.प्र.)

 

सम्बंधित समाचार

Comments are closed