आपदा में सेवा: जरूरतमंदों की मदद के लिए ABVP ने बढ़ाए हाथ
आपदा में सेवा: जरूरतमंदों की मदद के लिए ABVP ने बढ़ाए हाथ
विद्यार्थी परिषद के युवाओं ने संभाली जिम्मेदारी, गांव-गांव पहुंचाई मदद:–जाह्नवी चौहान
शिमला: पिछले एक सप्ताह से विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता सराज बगस्याड – थुनाग के ग्राम पंचायत बाड़ा, मुसरानी, बस्सी, मुरहाग, देजी ,शरण, सरोआ आदि क्षेत्रों में लगातार राहत कार्य में जुटे हुए हैं। इन गांवों में आई भीषण आपदा के चलते कई घर बह गए, सारा सामान नष्ट हो गया, जिससे आम जनमानस बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
ABVP के कार्यकर्ताओं द्वारा अभी तक 100 से अधिक पीड़ित परिवारों को चादरें, गद्दे,कंबल, आवश्यक बर्तन , दैनिक जीवन सामग्री, राशन कीट, फाइनेंस के लिए महिलाओं को सैनिटरी पैड्स इत्यादि वितरित किए जा चुके हैं। इसके साथ ही देजी पंचायत में भी प्रभावित लोगों को राशन की किटें उपलब्ध करवाई गई हैं। परिषद की ओर से यह प्रयास लगातार चल रहे हैं ताकि कोई भी पीड़ित परिवार आवश्यक सामग्री से वंचित न रह जाए।
विशेष उल्लेखनीय है कि सराज क्षेत्र थुनाग ,बगस्याड, देजी पंचायत में आपदा ने विकराल रूप धारण किया है। यहां के गांवों में जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। इन्हीं क्षेत्रों में सुनील उपाध्याय एजुकेशनल ट्रस्ट , सेवार्थ विद्यार्थी हिमाचल प्रदेश तथा विद्यार्थी परिषद के छात्र कार्यकर्ता सेवा भाव से राहत सामग्री एकत्र कर, पैकिंग कर, और स्वयं वितरण कर रहे हैं। कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर सबसे पहले वास्तविक स्थिति का आकलन किया गया, फिर जरूरत के अनुसार सामग्री पहुंचाई जारी है।
ABVP का यह सेवा कार्य न केवल आपदा से पीड़ित परिवारों के लिए राहत का माध्यम बना है, बल्कि यह समाज में युवाओं की संवेदनशीलता और जिम्मेदारी का भी प्रेरणादायक उदाहरण है। विद्यार्थी परिषद यह मानती है कि केवल शिक्षा ही नहीं, समाज की सेवा भी छात्र जीवन का महत्वपूर्ण अंग है।हम आम नागरिकों, प्रशासन और समाज के सभी वर्गों से अपील करते हैं कि इस राहत अभियान में तन, मन, धन से सहयोग करें, ताकि हम अधिक से अधिक जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचा सकें।