kinnaur-valleys

रिकांगपिओ : 1 से 5 जुलाई तक राज्य स्तरीय गुरू संज्ञास मेला

रिकांगपिओ :  राज्य स्तरीय गुरु संज्ञास मेला 1 से 5 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा। मेले का शुभारंभ दोपहर 2 बजे उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा करेंगे तथा मेले का समापन सायं 5 बजे राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह द्वारा किया जाएगा।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed