शिमला: डीएवी क्लस्टर स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन; प्रतियोगिता में चार स्कूलों ने लिया हिस्सा

प्रतियोगिता का शुभारंभ दयानन्द पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या अनुपम  ने किया

शिमला: डीएवी नैशनल स्पोर्ट्स के अंतर्गत क्लस्टर स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन दयानन्द पब्लिक स्कूल शिमला के द्वारा क्रिकेट मैदान समरहिल शिमला में किया गया। इस प्रतियोगिता में अंडर 14,17,19 के चार विद्यालयों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ दयानन्द पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या अनुपम के द्वारा किया गया। उन्होंने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।

पहला मैच अंडर 14 डीए‌वी तक्कड बाजार और डीएवी टूटू के बीच खेला गया। डीएवी टूटू ने पहले खेलते हुए आठ ओवर में 141 रनों का लक्ष्य दिया। जिसमें टूटू की ओर से ईशान, तोहिताक्ष ने धमाकेदार पारी खेलते हुए दोनों खिलाडियों ने अर्धशासकीय पारी खेली। पहले मैच में डीएवी टूटू ने डी ए वी लक्कड़ बाजार को 91 रनों से हराया।

दूसरा मैच अंडर-17 डीएवी टूटू ने और डीएवी न्यु शिमला के खेला गया। जिसमें डीएवी टूटू ने डीएवी न्यू शिमला को 6 विकेट से हराया। अंडर 17 दूसरे मैच दयानन्द और डीएवी लक्कड़ बाजार के बीच खेला गया। डीएवी लक्कड़ बाजार ने पहले खेलते हुए 121 रनों का लक्ष्य दिया। डीएवी लक्कड़ बाजार ने 21 रनों से मैच अपने नाम किया। अंडर 19 सेमी फाइनल मैच दयानन्द और डीएवी लक्कड़ बाजार के बीच हुआ। दयानन्द ने पहले बैटिंग करते हुए 82 रनों का लक्ष्य दिया। दयानन्द पब्लिक स्कूल ने इस मैच को 28 रनों से अपने नाम किया। अंडर- 14 फाइनल मैच दयानन्द और डीएवी टूटू के बीच खेला गया। टूट ने पहले खेलते हुए 8 ओवरों में रनों का लक्ष्य दिया। डीएवी टूटू ने 42 रनों से प्रथम पुरस्कार अपने नाम किया। अंडर-17 फाइनल मुकाबले में डीएवी लक्कड़ बाजार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 69 रनों का लक्ष्य दिया और डीएवी लक्कड़ बाजार ने कड़े संघर्ष के बीच मुकाबला अपने नाम किया। अंडर 19 फाइनल मुकाबला दयानन्द और न्यू शिमला के बीच खेला गया। दयानन्द ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी की. लक्ष्य का पीछा करते हुए ट्रॉफी को अपने नाम किया।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed