ऊना में ‘मिशन फ्री-फुटपाथ’ के तहत चला अतिक्रमण विरोधी अभियान

ऊना: नगर निगम ऊना, जिला प्रशासन और पुलिस विभाग की संयुक्त टीमों ने शनिवार को ‘मिशन फ्री-फुटपाथ’ के तहत आईएसबीटी ऊना से नगर पालिका बाजार तक सड़कों के किनारे किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की। यह विशेष अभियान आमजन, विशेषकर स्कूली और कॉलेज छात्रों की सुरक्षित और बाधारहित आवाजाही सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाया गया।

नगर निगम ऊना के संयुक्त आयुक्त मनोज कुमार ने जानकारी दी कि अभियान के दौरान फुटपाथों पर अवैध रूप से लगाई गई रेहड़ियां, फड़ियां और अस्थायी ढांचे हटाए गए। इस दौरान चार दुकानदारों से सामान जब्त किया गया, जबकि कुछ को चेतावनी देकर छोड़ा गया। वहीं, सड़क किनारे अनधिकृत रूप से खड़े किए गए वाहनों के चालकों को भी फिलहाल चेतावनी दी गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि भविष्य में दोबारा ऐसी स्थिति पाई गई तो चालान और अन्य कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

संयुक्त आयुक्त ने बताया कि यह अभियान आगे भी चरणबद्ध ढंग से जारी रहेगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे प्रशासन के इस प्रयास में सहयोग करें और ऊना शहर को व्यवस्थित, सुरक्षित एवं अतिक्रमण-मुक्त बनाने में अपनी भागीदारी करें।

इस अवसर पर एसडीओ नगर निगम ऊना राजेंद्र सैनी और अंकुश, एसएचओ सिटी चौकी ऊना गुरदीप सिंह, जेई नगर निगम ऊना शिवानी ठाकुर सहित संबंधित विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed