जोगिन्दर नगर: जायका द्वारा 39.47 लाख से तैयार बहाव सिंचाई उपपरियोजना का केवीए समखेतर को किया हस्तांतरण

जोगिंदर नगर: जोगिन्दर नगर उपमंडल की ग्राम पंचायत बुल्हा भड़याड़ा के अंतर्गत गांव समखेतर में खंड परियोजना प्रबंधन इकाई सरकाघाट द्वारा बहाव सिंचाई उपपरियोजना भेड़ा नाला से समखेतर को कृषक विकास संघ (केवीए) समखेतर को विधिवत रूप से हस्तांतरित कर दिया गया।

इस अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला परियोजना प्रबंधक हेमराज वर्मा ने की। इस कार्यक्रम के दौरान जायका अधिकारियों ने अपनी विभिन्न परियोजनाओं की जानकारी साझा की तथा उपस्थित ग्रामीणों से इन योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने का आह्वान किया।

इस दौरान जिला परियोजना प्रबंधक हेमराज वर्मा ने जानकारी दी कि इस बहाव सिंचाई उपपरियोजना के निर्माण पर लगभग 40 लाख रूपये की लागत आई है, जिससे 12.80 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी और लगभग 70 लाभार्थी किसान परिवारों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस योजना का उद्देश्य गांव में सिंचाई सुविधा को सुदृढ़ करना और कृषि उत्पादन में वृद्धि सुनिश्चित करना है। इस परियोजना से स्थानीय किसानों को वर्ष भर पर्याप्त सिंचाई जल उपलब्ध हो सकेगा।

उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि वे इस सिंचाई सुविधा का उपयोग कर सब्जियों एवं अन्य नकदी फसलों की खेती करें, जिससे उनकी आय में वृद्धि हो सके।

इस दौरान केवीए समखेतर के प्रधान व सदस्यों ने कहा कि इस परियोजना से गांव में लोग दोबारा बंजर भूमि में खेती करने के काबिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि परियोजना के हस्तांतरण के उपरांत केवीए ही योजना का रख-रखाव सुनिश्चित करेगी। साथ ही कार्यक्रम के समापन पर उपस्थित ग्रामीणों ने परियोजना के सफल निर्माण एवं हस्तांतरण के लिए संबंधित विभागों का आभार व्यक्त किया।

इस कार्यक्रम में खंड परियोजना प्रबंधक अश्वनी कुमार, केवीए समखेतर के प्रधान जगदीश चंद, कृषि विशेषज्ञ चौंतड़ा ऋचा बामण सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed