सोलन: राज्य स्तरीय माँ शूलिनी मेले में भण्डारों की अनुमति के लिए ऑनलाइन आवेदन

सोलन: 20 जून से 22 जून तक आयोजित किए जाने वाले राज्य स्तरीय माँ शूलिनी मेले में भण्डारों के लिए ऑनलाइन अनुमति प्राप्त करनी होगी। यह जानकारी उपमण्डलाधिकारी एवं सहायक मेला अधिकारी सोलन डॉ. पूनम बंसल ने दी।

डॉ. पूनम बसंल ने कहा कि इच्छुक व्यक्ति https://forms.gle/hp6DTxbgscH9kT6Z6 पर आवेदन कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि भण्डारों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने तथा पंजीकरण के लिए क्यूआर कोड भी स्कैन किया जा सकता है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed