ऊना : युवती की हत्या कर दफना दिया शव...

शिमला: होटल के कमरे में चंडीगढ़ के एक युवक की हत्या; चचेरा भाई निकला आरोपी

शिमला: शिमला में ढली सुरंग के पास एक होटल के कमरे में शुक्रवार सुबह चंडीगढ़ के एक युवक की हत्या कर दी गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवक की हत्या उसके ही चचेरे भाई ने की और बाद में मौके से फरार हो गया। यह घटना होटल नवरतन के कमरा नंबर 302 में हुई, जहां चंडीगढ़ के सेक्टर 26 निवासी स्वर्गीय अजय शर्मा के बेटे आकाश शर्मा 11 जून से अपने चचेरे भाई अर्जुन के साथ ठहरे हुए थे। अर्जुन पंचकूला के सेक्टर 10 में रहता है। पुलिस के अनुसार, 12 जून की देर रात दोनों चचेरे भाइयों के बीच झगड़ा हुआ था। झगड़े के दौरान अर्जुन ने कथित तौर पर आकाश के सिर पर कांच की बोतल से वार किया और फिर टूटे हुए कांच के टुकड़े से उसका गला रेत दिया। आकाश की मौके पर ही मौत हो गई।13 जून को सुबह करीब 5:17 बजे अर्जुन अपनी मोटरसाइकिल पर होटल से निकला।  13 जून की सुबह होटल रिसेप्शनिस्ट मनीष ठाकुर को एक अनजान नंबर से कॉल आई, जिसमें बताया गया कि अर्जुन ने अपने परिवार को फोन पर स्वीकार किया है कि उसने आकाश की हत्या कर दी है। फोन करने वाले ने होटल स्टाफ से कमरे की जांच करने को कहा।

सूचना मिलते ही होटल स्टाफ ने मास्टर चाबी से कमरा खोला, जहां आकाश का शव खून से लथपथ हालत में बिस्तर पर पड़ा मिला। तुरंत पुलिस को सूचित किया गया। ढली थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए।  ढली पुलिस ने धारा 103 बीएनएस के तहत हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस अधीक्षक शिमला गौरव सिंह ने बताया कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed