मण्डी: 6 जून को सुंदरनगर में होगी मैगा मॉक ड्रिल; हूटर बजने से घबराएं नहीं लोग – एसडीएम

सुंदरनगर: एसडीएम सुंदरनगर अमर नेगी की अध्यक्षता में बीडीओ सभागार हॉल में भूकंप आपदा मैगा मॉक ड्रिल की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में उपमंडल के सभी विभागाध्यक्षों के साथ मॉक ड्रिल के विभिन्न पहलुओं की समीक्षा तथा आपदा प्रबंधन योजना के सभी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की तथा उनकी जिम्मेदारियां सौंपी।

एसडीएम ने बताया कि कल 6 जून को सुंदरनगर में भूकंप आपदा मैगा मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। भूकंप से विभिन्न स्थितियां निर्मित करते हुए सुंदरनगर झील फटने से बीएसएनएल कॉलोनी में फ्लड और नगर परिषद सुंदरनगर कार्यालय भवन के क्षतिग्रस्त होने के काल्पनिक परिदृश्य दर्शाए जाएंगे। प्रातः ठीक 9:30 बजे एक हूटर बजाया जाएगा जो मॉक ड्रिल में भूकंप की आपदा को दर्शाएगा। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे हूटर बजने से घबराएं नहीं।

उन्होंने बताया कि मैगा मॉक ड्रिल का उद्देश्य नागरिकों में आपदा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और विभिन्न विभागों के बीच समन्वय को सुनिश्चित और तैयारियों का परीक्षण करना है। इस अभ्यास के दौरान आपातकालीन स्थितियों का पूर्वाभ्यास किया जाएगा ताकि वास्तविक आपदा की स्थिति में तेजी से और प्रभावी ढंग से प्रतिक्रिया दी जा सके।

बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं आपदा प्रबंधन से जुड़े व्यक्तियों ने भाग लिया।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed