हिमाचल: प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जेबीटी और टीजीटी संस्कृत टेट को स्थगित कर दिया है। 7 जून, 2025 को आयोजित होने वाले उक्त टेट को रि शेड्यूल किया है। बता दें कि किन्हीं प्रशासनिक कारणों के चलते इन टेट को स्थगित किया है। अब जेबीटी टेट 12 जुलाई को सुबह के सत्र और टीजीटी संस्कृत टेट भी इसी दिन शाम के सत्र में होगा।इसके अलावा अन्य विषयों के टेट की तिथियां पहले जैसी हैं। अधिक जानकारी के लिए बोर्ड के दूरभाष नंबर 01892242192 पर संपर्क कर सकते हैं। यह जानकारी हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ मेजर विशाल शर्मा ने दी है।