कोटखाई प्रकरण : आरोपी ने अपना गुनाह कुबूला.... CBI फिर पहुंची घटनास्थल

शिमला: चीफ इंजीनियर विमल नेगी मौत मामले में CBI ने दिल्ली में दर्ज की FIR

हिमाचल: प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन के चीफ इंजीनियर विमल नेगी  की रहस्यमयी परिस्थितियों में हुई मौत के मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शुरू कर दी है। हाईकोर्ट के आदेशों के बाद यह मामला अब दिल्ली में सीबीआई ने दर्ज कर लिया है। भारतीय न्याय संहिता की धारा 108 (आत्महत्या के लिए उकसाना) और 3(5) के तहत दर्ज किए गए इस मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया गया है जिसकी कमान सीबीआई के उप पुलिस अधीक्षक बृजेंद्र प्रसाद सिंह को सौंपी गई है। टीम में इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार और सब-इंस्पेक्टर निलेश सिंह भी शामिल हैं।

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने 23 मई को इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच सीबीआई को सौंपने के आदेश दिए थे। कोर्ट ने यह स्पष्ट किया कि जांच टीम में हिमाचल प्रदेश का कोई अधिकारी शामिल नहीं होगा जिससे निष्पक्षता बनी रहे।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed