शिमला: अभाविप ने छात्रों की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

शिमला: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई सह मंत्री स्मृति शर्मा  ने कहा कि आज हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में विद्यार्थी परिषद द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया इसका हेतु विश्वविद्यालय में स्थाई कुलपति की नियुक्ति एवं छात्रों के लिए नई बसों की सुविधा, गैर शिक्षक पदों की भर्तियां, छात्र संघ चुनाव की बहाली एवं नए छात्रावासों की निर्माण की मांग की गई।

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय हमारे लिए एक परिवार है और यह परिवार बिना मुखिया के काम कर रहा है जिसका होना अति आवश्यक है परंतु लंबे समय से मांग करने के बाद भी अभी तक विश्वविद्यालय को स्थाई कुलपति नहीं मिल पाया है जो की एक शर्मनाक विषय है। विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए नई बसों की सुविधा की मांग इस धरना प्रदर्शन के माध्यम से रखी गई। लंबे समय से पर्याप्त संख्या में बसों की सुविधा न होने के कारण छात्र काफी परेशानियों से जूझ रहा है। लगभग 7 से 8 हज़ार छात्र विश्वविद्यालय में पड़ते है लेकिन सिर्फ तीन बसें विश्वविद्यालय में सेवा में है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed