हिमाचल: 10वीं में 99.43% अंक लेकर साइना बनी टॉपर; उप-मुख्यमंत्री ने सफल विद्यार्थियों को दी बधाई
हिमाचल: 10वीं में 99.43% अंक लेकर साइना बनी टॉपर; उप-मुख्यमंत्री ने सफल विद्यार्थियों को दी बधाई
हिमाचल : प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं कक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षा परिणाम 79.8 फीसदी रहा है। बीते वर्ष परीक्षा परिणाम 74.61 फीसदी रहा था। न्यूगल मॉडल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल भवारना की साइना ठाकुर 99.43 प्रतिशत अंक लेकर पहले स्थान पर रही हैं। आरके सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल घंडालवीं बिलासुपर की रिद्धिमा शर्मा ने 99.29 फीसदी अंक लेकर दूसरा स्थान हासिल किया है। इसी तरह मॉडर्न पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल स्वारघाट की मुदिता शर्मा व मिनर्वा सीनियर सेकेंडरी स्कूल घुमारवीं की पर्णिका शर्मा ने 99.14 फीसदी अंक लेकर संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया है। परीक्षा में बेटियों ने फिर बाजी मारी है। टॉप-10 में 117 विद्यार्थी शामिल हैं, जिसमें 88 छात्राएं और 29 छात्र शामिल हैं। टॉप-10 में 97 निजी और 20 सरकारी स्कूल के मेधावियों ने जगह बनाई है।
10वीं में टॉप थ्री में लड़कियां
साइना ठाकुर- 696 अंक, 99.43 प्रतिशत
रिदिमा शर्मा 695 अंक, 99.29 प्रतिशत
मुद्दिता शर्मा; पर्निका शर्मा 694 अंक, 99.14 प्रतिशत
बता दें कि हिमाचल प्रदेश बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं मार्च में हुईं थीं जिसमें कुल 95 हजार से अधिक परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया। हिमाचल प्रदेश के स्कूल शिक्षा बोर्ड ने ये परीक्षाएं 2300 परीक्षा केंद्रों पर कराई गईं थीं। पिछले साल 2024 की 10वीं की परीक्षा में कुल 91,130 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 74.61% परीक्षार्थी पास हुए थे। इस वर्ष भी लगभग 95,000 छात्रों ने परीक्षा दी है। इस साल हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE)की 10वीं की परीक्षा में 79.08% परीक्षार्थी पास रहे। परीक्षा में बेटियों ने फिर बाजी मारी है। टॉप 10 सूची में 88 छात्राएं व 29 छात्र शामिल हैं।
HPBOSE ने घोषणा की है कि छात्र 30 मई तक अपनी उत्तर पुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन के लिए hpbose.org पर आवेदन कर सकते हैं ।पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को उस विषय में कम से कम 20 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे ।इस प्रक्रिया के तहत यदि छात्रों को अपने प्राप्त अंकों पर संदेह है, तो वे पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं ।
उप-मुख्यमंत्री ने सफल विद्यार्थियों को दी बधाई
उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित दसवीं कक्षा की परीक्षा में सफल हुए सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि विद्यार्थियों ने कड़ी मेहनत, अनुशासन और पढ़ाई के बल पर यह सफलता हासिल की है। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि में अभिभावकों और शिक्षकों का बहुमूल्य योगदान रहा है और उनके मार्गदर्शन से विद्यार्थी उज्ज्वल भविष्य का सपना साकार कर सकेंगे। उन्होंने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें लग्न के साथ अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए आगे बढ़ने का आह्वान किया।