पांवटा साहिब में पंजाब पुलिस ने मारा छापा, बरामद की नशीली दवाईयां

कुल्लू-मनाली हाईवे पर गाड़ी की चपेट में आने से भेड़ पालक सहित 10 भेड़-बकरियों की मौत

कुल्लू: कुल्लू-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर पतलीकूहल के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे चल रहे एक चरवाहे और उसकी बकरियों के झुंड को कुचल दिया। इस हादसे में चरवाहे की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान महेंद्र सिंह (37) पुत्र मंगल सिंह निवासी गांव कालड़ी, डाकघर टिहरी, तहसील सदर और जिला मंडी के रूप में हुई है। हादसे में करीब 10 बकरियां भी मर गईं, जबकि 2 अन्य घायल हो गईं।

जानकारी के अनुसार भेड़पालक नरोत्तम राम, जगत राम, हिरदू राम और महेंद्र सिंह अपनी बकरियों को लेकर कन्याल की ओर जा रहे थे। ये सभी लोग बीती रात पतलीकूहल में रुके थे और आज सुबह करीब 2 बजे मनाली के लिए निकले थे। जब वे बिंदु ढांक के पास व्रण क्षेत्र में पहुंचे तो सुबह करीब साढ़े चार बजे कुल्लू की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार (एचपी 01बी-5001) ने पहले बकरियों को कुचला और फिर आगे चल रहे महेंद्र सिंह को भी कुचल दिया। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार दुर्घटना को अंजाम देने वाले वाहन चालक की पहचान ललित कुमार पुत्र दलीप सिंह निवासी गलू, डाकघर बलोह, तहसील सदर व जिला मंडी के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed