HRTC को जनता की सेवा के बजाय बना दिया गया है बोझ का साधन – बिक्रम ठाकुर

शिमला: भाजपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व परिवहन एवं उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा बस किराए में की गई बढ़ोतरी को जनविरोधी निर्णय करार दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने फिर एक बार प्रदेश की जनता की जेब पर डाका डाला है। एचआरटीसी, जो कि आम आदमी की जीवन रेखा है, उसे सस्ती और सुलभ परिवहन सेवा देने की बजाय अब एक महंगी सेवा बना दिया गया है।

बिक्रम ठाकुर ने कहा कि जब से सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार सत्ता में आई है, तब से जनता पर एक के बाद एक आर्थिक मार पड़ रही है। पहले न्यूनतम किराए में बढ़ोतरी करके गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को प्रभावित किया गया और अब लंबी दूरी की यात्रा करने वालों के लिए भी किराए में 15% तक की वृद्धि कर दी गई है। यह सीधा-सीधा आम जनता के साथ अन्याय है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार को न तो गरीबों की चिंता है और न ही छात्रों, मजदूरों और ग्रामीण जनता की, जो रोज़मर्रा के काम के लिए एचआरटीसी की बसों पर निर्भर हैं। यह वही एचआरटीसी है, जिसे भाजपा सरकार ने संकट से निकालकर बेहतर सेवाएं देने लायक बनाया था। लेकिन कांग्रेस सरकार ने उसे फिर से घाटे और जन असंतोष की ओर धकेल दिया है।

बिक्रम ठाकुर ने मांग की है कि प्रदेश सरकार इस जनविरोधी निर्णय को तुरंत वापस ले और जनता को राहत दे।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed